राष्ट्रीय

केजरीवाल ने पंजाब में सत्ता में आने पर निशुल्क इलाज और दवाओं का किया वादा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज और दवाओं के साथ ”स्वास्थ्य गारंटी” देंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों के लिए स्वास्थ्य गारंटी के रूप में छह वादे करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में जीत जाती है तो राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और बेहतर इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दवा, ऑपरेशन और जांच निशुल्क होंगे तथा सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर 16,000 पिंड और वार्ड क्लिनिक्स खोले जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया जाएगा और नए बड़े चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, जो निजी अस्पतालों के समान होगा। यह मेरी गारंटी है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह किया गया। आप नेता का पंजाब का दो दिवसीय दौरा बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में लोग निजी अस्पताल जाने के लिए मजबूर हैं क्योंकि राज्य में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी है।

Related Articles

Back to top button