शानदार सोललेस फीट सैंडल्स, इस ज्वैलरी से पैर दिखेंगे बेहद खूबसूरत
वेडिंग सीजन में इन दिनों सोललेस फीट सैंडल्स की डिमांड बढ़ी है। दरअसल यह एक तरह की ज्वैलरी है, जिसे पायल की तरह पहना जाता है, अंतर सिर्फ यह है कि इसका एक सिला पैर की अंगुली तक जाता है। मार्केट में इसके कई वेरिएंट्स अवेलेबल हैं।
इस ज्वैलरी को तभी पहनें, जब आपको ज्यादा समय तक नंगे पैर रहना हो। यह ज्वैलरी फुटवियर का लुक देती है, इसलिए एक्स्ट्रा फुटवियर इसके ग्रेस को कम कर सकता है।
क्रिस्टल के साथ ही टरकॉइज बीड्स के सैंडल्स भीकाफी डिमांड में हैं। आप इनका कलर ड्रेस के कलर के हिसाब सेचुन सकती हैं।
इस ज्वैलरी की आपके बाकी गहनों के साथ मैचिंग भी जरूरी है। पैटर्न और कॉम्बिनेशन का भी ध्यान रखें।
इसे घर पर खुद भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप एंकलेट्स, बीड्स की माला और यूजलेस ज्वैलरी का इस्तेमाल करें।
यदि आप क्रिएटिव हैं तो इसके साथ अपने सिंपल फुटवियर को इम्बैड भी कर सकती हैं।