राज्य

ऑनस्क्रीन डॉन बनने के लिए ऑफ स्क्रीन लोगों से उलझ रहा ये गैंग, वीडियो बनाकर कर रहा वायरल

जबलपुर: मध्य प्रदेश में एक ऐसा गैंग सामने आया है जो ऑनस्क्रीन डॉन बनने के लिए राह चलते किसी के भी साथ मारपीट करता और उसका वीडियो बनाकर सारंग बादशाह नाम से सोशल मीडिया पर डाल देता था।

ये अजीबोगरीब मामला जबलपुर जिले का है। बताया जा रहा है कि ये गैंग मारपीट के वीडियो को रीमिक्स कर फिल्मी डायलॉग और सांग के साथ अपलोड किया जाता था। पुलिस इस मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर सड़क पर मारपीट करने वाले इन युवकों के कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं, सभी 19 से 21 साल के बीच के हैं।

पुलिस के मुताबिक गैंग का नाम गैंग का नाम ‘सारंग बदमाश 4141’है। इस गैंग में शामिल युवक शहर के गढ़ा-मेडिकल और तिलवाराघाट के रहने वाले हैं, जो किसी के साथ भी मारपीट करते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे।

बताया जा रहा है कि युवकों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप फोटो भी डाल रखा है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए ये गैंग लोगों में अपना खौफ फैलाना चाहता है। उधर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आए इन युवकों के वीडियो की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तक पहुंची, उन्होंने तिलवारा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

तिलावरा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि उनके इस तरह की वारदातों में शामिल दूसरे साथियों को भी हिरासत में लिया जाएगा।

इन युवकों की हुई गिरफ्तारी

अजय उर्फ अज्जू यादव (19), निवासी जोतपुर पड़ाव, तिलवारा

जय कुशवाहा (20), निवासी शंकर घाट, तिलवारा

सुजल उर्फ रोहित गुप्ता (21), निवासी बर्मन मोहल्ला, तिलवारा

संजू उर्फ सारंग चौधरी (21), निवासी जोतपुर, पड़ाव तिलवारा

रोहित यादव (20), निवासी तिलवारा

Related Articles

Back to top button