राजनीति

बीजेपी ने कांग्रेस नेता अब्दुल राशिद डार पर दर्ज कराया केस, PM मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की जम्मू और कश्मीर यूनिट ने कांग्रेस नेता अब्दुल राशिद डार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पार्टी का आऱोप है कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इसी को लेकर जम्मू कश्मीर भाजपा ने यह केस शनिवार को दर्ज कराया है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एफआईआर राम मुंशी बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। पूर्व विधायक अब्दुल राशिद डार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने यहां प्रदर्शन भी किया। भाजपा नेताओं ने विरोध मार्च निकाला है।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि डार ने कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। हम वैसे लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे जो देश के लिए खतरा हैं।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से देश की 135 करोड़ जनता की भावनाओं को ठोस पहुंचा है। आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। इधर इस मामले में यहां पुलिस ने कहा है कि जांच-पड़ताल के बाद आरोपी पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस नेता ने यह बयान दिया तब उस मौके पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे। मीर ने कहा कि अगर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता है तो वे 5 अगस्त 2019 के फैसले को उलट देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कुछ नहीं छीना, बल्कि जब भी पार्टी सत्ता में थी, उन्हें विशेषाधिकार दिए। मीर ने कहा कि अनुच्छेद 370 के पक्ष में होने के कांग्रेस के रुख का BJP ने फायदा उठाया और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी, फिर भी हमारी पार्टी ने अपने रुख से यू-टर्न नहीं लिया।

Related Articles

Back to top button