कोटद्वार । शनिवार को नगर निगम कोटद्वार के अन्तर्गत सभी कार्यालयों में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। तहसील सभागार में तहसीलदार विकास अवस्थी ने दोनों के चित्र पर फूल माला अर्पित की और सभी ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । बेस चिकित्सालय कोटद्वार में प्रभारी अधीक्षक डॉ वागेश काला ने भी दोनों महान नेताओं के चित्रों पर फूल माला अर्पित की ।
वहीं रेलवे स्टेशन पर भी स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों, जीआरपी चौकी के कर्मचारियों ने ध्वजारोहण करने के उपरांत गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल माला अर्पित कर सभी से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। राष्ट्र ध्वज को सलामी देने के पश्चात उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता एवं अहिंसा की शपथ ली । इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी । इस अवसर पर स्टेशन मास्टर कमल नेगी, जीआरपी से दलवीर सिंह नेगी नरेश कठैत, शैलेंद्र रावत, बलजीत सिंह , रेलवे कर्मचारी हीरा सिंह, कुसुम देवी, अजय, सीताराम, फूल सिंह, मोनू , राजकुमार आदि मौजूद रहे ।