पूर्व विधायक सुभाष साबने ने छोड़ी शिवसेना, भाजपा ने बनाया नांदेड में उपचुनाव प्रत्याशी
भाजपा ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले की देगलुर सीट से शिवसेना के पूर्व विधायक सुभाष साबने को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इससे पहले साबने ने शिवसेना छोड़ने का एलान किया और बताया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। साबने इससे पहले तीन बार विधायक रहे चुके हैं। वे देगलुर व मुखेड़ से विजयी होते रहे हैं। उन्हें 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए डेगलुर से प्रत्याशी बनाने की घोषणा भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने रविवार को ट्वीट कर दी।
इस बीच, साबने ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने नांदेड जिले पर अपना एकाधिकार कर रखा है। शिवसेना राकांपा व कांग्रेस के साथ सत्ता में साझेदार है। चव्हाण कैबिनेट मंत्री हैं। मैं नांदेड के प्रभारी मंत्री चव्हाण के एकाधिकार से उब गया हूं। बिलोली पुलिस थाने में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा गया। चव्हाण जिले में शिवसेना को खत्म करने करना चाहते हैं। इसलिए मैं चार अक्तूबर को भाजपा में शामिल हो रहा हूं। मुझे सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कोई शिकायत नहीं है।