IPL 2021 KKR vs SRH Live: केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, जीत के लिए 116 रन का टारगेट
नई दिल्ली। IPL 2021 KKR vs SRH Live 49th match: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम केकेआर के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाया। केकेआर को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने कोलकाता ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।
दूसरी पारी में केकेआर का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर के तौर पर गिरा और उन्हें 8 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर ने विलियमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं इस टीम का दूसरा विकेट राहुल त्रिपाठी के तौर पर गिरा और उन्हें 7 रन पर राशिद खान ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें टिम साउथी ने पगबाधा आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ओपनर बल्लेबाज जेसन राय भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान केन विलियमसन 26 रन पर रन आउट हो गए।
एसआरएच को चौथा झटका शाकिब अल हसन ने दिया, जब उन्होंने अभिषेक शर्मा को कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया। प्रियम गर्ग को वरुण चक्रवर्ती ने 21 रन पर कैच आउट करवा दिया। जेसन होल्डर 2 रन पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए तो वहीं अब्दुल समद को टिम साउथी ने 25 रन पर आउट किया। राशिद खान को शिवम मावी ने 8 रन पर आउट कर दिया। भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल 7-7 रन पर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से टिम साउथी, शिवम मावी व वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो जबकि शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
कोलकाता ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और इस मैच में टिम साइफर्ट को मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह टीम में शाकिब अल हसन को शामिल किया गया। वहीं हैदराबाद ने संदीप शर्मा की जगह दूसरे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
जेसन राय, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।