कर्नाटक में कोरोना के 664 नए मामले आए सामने, आठ लोगों की हुई मौत- 12301 मरीजों का चल रहा है इलाज
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 664 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 29,77,889 हो गई है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आठ लोगों की मृत्यु पिछले चौबीस घंटे में हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिन में 711 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में अभी तक कुल 29,27,740 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 12,301 मरीज उपचाराधीन हैं.
बुलेटिन के अनुसार, बेंगलुरु शहर में सबसे ज्यादा 196 नए मामले आए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. कई हफ्तों के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है. यह जिला COVID-19 का दूसरा प्रमुख हॉटस्पॉट था. हालांकि मैसूरु में रविवार को 101 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. अन्य जिलों में भी ताजा मामले सामने आए, जिनमें दक्षिण कन्नड़ में 77, कोडगु में 52, हसन में 45, उत्तर कन्नड़ में 43 और उडुपी में 33 संक्रमित मिले हैं.
बुलेटिन के अनुसार, बागलकोट, बीदर, गडग, कालाबुरागी और रायचूर ने जीरो इंफेक्शन और कोरोना से किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है. वहीं, राज्य के चौबीस जिलों कोई मौत नहीं हुई है. प्रदेश में रविवार को कुल 1,26,386 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 4.80 करोड़ हो गई है. वहीं, आज 21,971 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद राज्य में अब तक किए गए टीकाकरणों की संख्या बढ़कर 5.69 करोड़ हो गई.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,842 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,13,903 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,70,557 रह गई है जो 199 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 244 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,817 पर पहुंच गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.80 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.87 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,332 की कमी दर्ज की गई है.