ज्ञान भंडार

हनुमानगढ़ में 15 दिसम्बर तक जारी रहेगा विशेष सफाई अभियान

bikaner-newsबीकानेर. राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 दिसंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के लिए जिले के सभी नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता दूत लगाए गए है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों के तहत स्वच्छ भारत मिशन में नगरीय निकाय क्षेत्रों विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रारंभिक चरण में कूड़ा-कचरा एवं पॉलीथीन से मुक्त करने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग्स विज्ञापन एवं दीवार लेखों को हटाकर साफ-सफाई करवाई जा रही है. इसके अलावा गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

शिकायत के लिए कॉल सेंटर स्थापित:

इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से स्मार्ट राज काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 है. जिस पर आम नागरिक अभियान से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है. वहीं एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार आदि विभिन्न अधिकारी भी समय-समय पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है ताकि अभियान में कहीं कोई लापरवाही न बरती जाए. अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नगर परिषद एवं पालिकाओं को राजस्थान दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button