गुड़गांव में पांच दिन की पुलिस हिरासत में पार्षद बिंदर गुर्जर
गुड़गांव. हरियाणा हरियाणा में गैंगस्टर से गुड़गांव नगर निगम के पार्षद बने बिंदर गुर्जर और उसके चार साथियों को जिला अदालत ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोप में पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोप है कि नगर निगम वार्ड 21 के 38 वर्षीय पार्षद ने पेशेवर हत्यारों को राजकुमार उर्फ राजू को मारने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी थी.
दिवाली की शाम 10 नवंबर को सेक्टर 5 स्थित पेट्रोल पंप के पास राजकुमार को चार शूटरों ने मौत की घाट उतार दिया. वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्या का यह पूरा मामला कैद हो गया, इसके बाद सोशल मीडिया पर हत्या का पूरा प्रकरण वायरल हो गया.
गिरफ्तार किए शूटरों की पहचान मनिंदर उर्फ मोनू (22) पवन उर्फ मुन्ना (23), अन्य दो की पहचान सुमित कुमार (24), और नदीम (25) के रूप में की गई. पुलिस उपायुक्त (अपराध) बलबीर सिंह ने बताया कि नदीम ने गुर्जर को बंदूक मुहैया कराने की बात कबूल कर ली थी.
उन्होंने कहा, “गुर्जर मुख्य आरोपी है जिसने सेठी की हत्या की साजिश रची और शूटरों को रखा.” सवाल-जवाब के दौरान गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसने प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर संदीप गोडली के साथ हिसाब बराबर करने के लिए राजू की हत्या की योजना बनाई थी.
आरोपी को शुक्रवार सोहना रोड से गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को उसे अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से एक सप्ताह की हिरासत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आरोपी को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा.