वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन, यूजर्स परेशानी

नई दिल्ली: फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सोमवार रात सर्वर अचानक डाउन हो गया. करीब रात 9 बजे तीनों के सर्वर डाउन हो गए जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से लोग व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. रात करीब 9 बजे के बाद से ही यह परेशानी आ रही हैं. इसके कारण से दुनियाभर में यूजर्स को इसके यूज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी लगातार लोग ट्विटर के जरिए शिकायत कर रहे हैं.
व्हाट्सएप ने ट्विटर के जरिए कहा- हमें पता है कि व्हाट्एसप यूजर्स को इसके यूज करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है. हम इसको ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द हम इसको लेकर अपडेट देंगे.
वहीं फेसबुक ने काम नहीं करने पर ट्विट करते हुए कहा कि हमें यह पता है कि कुछ लोगों को फेसबुक एप के यूज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द से जल्द हम इसे सामान्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं और किसी तरह की असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.



