ज्ञान भंडार
ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर कर रहे व्यक्ति की गिरकर मौत


प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत में रहने वाला और पेशे से टेलर राजूभाई प्रफुलभाई पांडी (35) अपने एक दोस्त के साथ सूरत से कबीरवड घूमने निकला था। दोनों शनिवार सुबह पुरी-अमदाबाद ट्रेन में सवार थे। वहीं, राजू ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर राजू चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राजू के दोस्त सूरज ने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही राजू के परिजन वडोदरा पहुंचे।