छत्तीसगढ़ स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा तिथि घोषित, 26 नवंबर को होगी परीक्षा
CGPSC SES Exam 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission,CGPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 (State Engineering Service Exam-2021) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।सीजीपीएससी ने प्रोगाम आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी किया है। इसके मुताबिक, राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 शुक्रवार 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पेपर 1 जनरल स्टडीज सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर 2 इंजीनियरिंग सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा अम्बिकापुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर और रायपुर परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।इस भर्ती अभियान के माध्यम से 83 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के पद पर 80 पोस्ट पर भर्तियां होंगी। वहीं असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, परीक्षा अनुसूची राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2021 (05-10-2021)”स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगा। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम की जांच करें और डाउनलोड करें। इसके बाद परीक्षा के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने SES परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त और सितंबर में आयोजित की गई थी। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हुई थी और 15 सितंबर, 2021 तक चली थी। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।