सीएम योगी ने चंदौली में मेडिकल कॉलेज सहित 144 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
चंदौलीः वर्षों से बाट देख रहे चन्दौली वासियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कई सौगात दिए. सीएम योगी ने जिल में 274 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. सीएम योगी ने इसके अलावा 529 करोड़ की अन्य 144 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. वहीं आवास , पेंशन , समूह की महिलाओं समेत योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान भी मुख्यमंत्री ने प्रदान किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सैयदराजा स्थित इंटर कॉलेज पहुंचें. इसके बाद 3:15 बजे नौबतपुर बरठीं पहुंचकर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन व शिलान्यास किया. वहीं, इसके बाद सैयदराजा बाजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ साथ ही 529 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कई दलों के नेताओं ने अपने परिवार का विकास किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विकास कार्यों का अब सभी को मिल रहा लाभ है. उन्होंने कहा कि जिले में चंदौली मेडिकल कॉलेज खुल जाने से अब यहां के लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.