स्वास्थ्य
खनिज और विटामिन भरपूर होते हैं बीन्स। बींस खाकर आप खुद को कई बीमारियों से बचा सकते हैं।
1- डायबिटीज रोकने में कारगर है। इसमें पर्याप्त मात्रा में डायट्री फाइबर्स और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं। 2- बोंस की मजबूती के लिए बींस खाएं। इसमें मौजूद विटामिन ए, के और सिलिकॉन भी हड्डियों के लिए फायदेमंद होते हैं।
3- इम्यून सिस्टम को बेहतर रखने में कारगर है। हरी बीन्स में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे इम्यून सिस्टम बेहतर बनता है।
पेट सही रहता है। पाचन संबंधी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं। गैस, कब्ज और मरोड़ की परेशानी नहीं होती।