शादी होने जा रही है, तो मददगार साबित होंगे ये वेडिंग एप्स
शादी हमारे जीवन का जितना खुशनुमा व महत्वपूर्ण अवसर है, लेकिन वेडिंग प्लानिंग व प्रिपरेशन उतना ही कठिन व थका देने वाला कार्य है। वैसे तो आजकल ढेरों वेडिंग मैनेजमेंट कंपनियां हैं, जो विवाह की तैयारी से लेकर हनीमून तक की प्लानिंग करने में मदद करती हैं, लेकिन उतनी ही मोटी रकम भी लेती हैं। आप चाहें तो अपने तरीके से भी अपने जीवन के यादगार लम्हों को सजा सकती हैं। जानिए इन वेडिंग एप्स के बारे में, जिनसे आपका काम हो जाएगा आसान और सस्ता…
ट्रिप इट
इ स फ्री एप की मदद से आप अपने हनीमून की सारी तैयारी कर सकती हैं। यह आपको आपकी और आपके पार्टनर की पसंद के अनुसार डेस्टिनेशन्स की जानकारी उपलब्ध करवाता है। केवल एक मिनट में इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है। यही नहीं, इससे आप अपने हनीमून से संबंधित प्लान फेसबुक पर शेयर कर सकती हैं।
पिन्टरेस्ट
अगर आप अपने खास दिन की पोशाक या फिर डेकोरेशन या अन्य किसी चीज के बारे में तय नहीं कर पा रही हैं तो पिन्टरेस्ट एक अच्छा एप है, जहां आपको हजारों आइडिया मिल सकते हैं।
इस एप के माध्यम से आप दुनिया भर के हजारों लोगों द्वारा पिन की गई तस्वीरें और प्रोडक्ट्स देख सकते हैं और अपने लिए चुन सकते हैं।
वेडिंग पार्टी
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेडिंग पार्टी की एक भी फोटो छूट न जाए और आपको हर पल की तस्वीरें मिलती रहे तो यह एप आप डाउनलोड कर सकती हैं और अपना फ्री अकाउंट बनाकर मेहमानों को सभी फोटो शेयर करने के लिए आमंत्रित कर सकती हैं। वे इस पर आपके लिए मैसेज भी भेज सकते हैं या तस्वीर के साथ कैप्शन दे सकते हैं।
द नॉट.कॉम
अगर आप अपने लिए परफेक्ट वेडिंग पोशाक ढूंढ रही हैं तो द नॉट डॉट कॉम नामक वेडिंग वेबसाइट पर आपको हजारों डिजाइनर्स की अनेक डे्रसेज मिलेंगी। इसमें आप अपने बजट, पसंद या स्टाइल डालकर कई वेडिंग थीम व आइडियाज देख सकती हैं। सगाई से लेकर हनीमून तक से जुड़ी अनेक तैयारियों के लिए यह परफेक्ट है।
यूफोरिक
यूफोरिक वेडिंग एप भी मेहमानों द्वारा ली गई फोटो को एक स्थान पर सेव कर लेता है। अनलिमिटेड फोटो शेेयरिंग वाले इस एप पर आप वेडिंग इनविटेशन कार्ड भी अपलोड कर सकती हैं, साथ ही यह एप मेहमानों को ईमेल व मैसेज के माध्यम से आपके खास अवसरों के बारे में याद दिलाता है। यह विवाह की सभी रस्मों की तैयारी करने में मदद करता है।
वेडिंग बजट
किसी भी विवाह की तैयारियों में सबसे अहम होता है। बजट को ध्यान में रखना, लेकिन हम खरीदारी व तैयारियों में इस बात का हिसाब नहीं रख पाते। यह एप आपको आपके खर्चों का हिसाब व बजट का स्टेटस बताता रहेगा। शुरू से ही आप अपने बजट को ध्यान में रखकर चलेंगी तो आखिर तक आपका नियंत्रण बना रहेगा।