राजनीति

मेघालय उपचुनाव के लिए NPP उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, इस वजह से खाली हुई थी सीट

शिलांग: मेघालय (Meghalaya) की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए सत्तारूढ़ एनपीपी (NPP) के उम्मीदवारों पीएस सिएम और लम्फरंग ब्लाह ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Chief Minister Conrad K Sangma), उपमुख्यमंत्री प्रेसटोन तिनसोंग और मंत्री एस धर मौजूद थे।

सिएम ने मावरिंगकेंग सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। यह सीट कांग्रेस(Congress) के विधायक डेविड नोनग्रुम का इस साल के शुरू में निधन होने की वजह से खाली हो हुई है। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हाईलैंडर खारमालकी ने भी बृहस्पतिवार को अपना नामांकन भरा ।

मावफलांग सीट से लम्फरंग एनपीपी (NPP) के उम्मीदवार हैं। यह सीट निर्दलीय विधायक एसके सुन्न के निधन की वजह से खाली हुई है। खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र की दो सीटों और गारो हिल्स क्षेत्र की राजाबाला सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव है। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button