फिल्म इंडस्ट्री और हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही NCB: नवाब मलिक
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. ड्रग्स मामलों को लेकर उन्होंने कहा है- ‘ये NCB द्वारा महाराष्ट्र सरकार और फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश है. चाहे रिया चक्रवर्ती हों या आर्यन खान, इन लोगों को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए गिरफ्तार किया गया. हम एनसीबी के उगाही रैकेट का भंडाफोड़ करेंगे.’
इससे पहले बुधवार को भी नवाब मलिक ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को फर्जी करार दिया था. नवाब मलिक ने कहा था कि पिछले कुछ समय से शाहरुख खान को निशाना बनाए जाने की बात चर्चा में थी. नवाब मलिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है. पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टरों को सूचना दी जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं.’
नवाब मलिक के आरोपों का खंडन कर चुकी एनसीबी
इसके बाद एनसीबी ने नवाब मलिक के बयान का खंडन किया था. NCB ने मलिक के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया. NCB ने नवाब मलिक के आरोपों को पूर्वाग्रह से ग्रसित भी बताया. दरअसल नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ एक अन्य ड्रग्स मामले में एनसीबी ने एक्शन लिया था.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान
इस बीच मुंबई की अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट समेत 6 अन्य लोगों को एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने कहा है कि इसके बाद मामले की सुनवाई एनडीपीएस कोर्ट में की जाएगी.
अदालत ने इससे पहले इन सभी को सात अक्टूबर तक की हिरासत में भेजा था जिसकी अवधि गुरुवार को खत्म हो रही थी. अदालत ने इस सुनवाई के बाद इन सभी को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया. आर्यन खान की जमानत याचिका पर अदालत शुक्रवार को सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी. साथ ही अदालत ने तब तक एनसीबी को अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.