राज्य

ब्रिटेन की महिला राजनयिक के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली: चंडीगढ़ के पॉश एरिया सेक्टर-3 थाना इलाके में एक ब्रिटेन की महिला राजनयिक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला राजनयिक को पीछे से धक्का दिया था. पुलिस का दावा है कि आरोपी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज से कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.

घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है. चंडीगढ़ पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने गुरुवार को बताया, “घटना लॉन टेनिस एसोसिएशन कॉम्पलेक्स के पास घटी. घटना के वक्त ब्रिटिश महिला राजनयिक मार्निंग वॉक पर थीं.” पता चला है कि पीड़ित महिला राजनियक भारत में ब्रिटिश की वरिष्ठ राजनयिक हैं. इन दिनों वे चंडीगढ़ में ब्रिटिश डिप्टी हाई-कमीशन नियुक्त हैं.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि, “मैं बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच छह बजे के वक्त सेक्टर-9 स्थित अपने निवास से मार्निंग वॉक पर निकली थी. पैदल टहलते हुए जब चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन की तरफ बढ़ रही थी, तभी पीछे से किसी अनजान ने मुझे धक्का दे दिया. हमलावर मोटर साइकिल पर सवार था. मैंने आरोपी का पीछा करके उसे पकड़ने की कोशिश भी की. मोटर साइकिल पर सवार होने के चलते मगर वो तेजी से भाग गया.”

घटना के संबंध में चंडीगढ़ थाना सेक्टर-3 पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था. पुलिस का दावा है कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जल्दी ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बाद में मीडिया से इस घटना की पुष्टि चंडीगढ़ में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ने भी की.

Related Articles

Back to top button