राज्य महिला आयोग कार्यालय में बदसलूकी का आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला पुलिस ने राज्य महिला आयोग कार्यालय सेक्टर 4 में महिला कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पंचकूला सेक्टर-2 पुलिस की टीम ने महिला कर्मचारियो व अन्य कर्मचारियो के साथ बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने वाले आरोपी को ज़िला अदालत पेश किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मदन लाल धीमान वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई.
पुलिस ने बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला सें शिकायत मिली थी कि मदन लाल धीमान ने महिला आयोग कार्यालय पंचकूला में पिछले एक सप्ताह सें बेवजह चक्कर लगा रहा है और कार्यालय कर्मचारियो से वाद-विवाद करता है. इसके पश्चात मदन लाल ने महीला आयोग महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और प्रताड़ित किया.
पुलिस ने सरकारी कार्य मे भी बाधा/ विघन डालने पर थाना सेक्टर-05 पंचकूला में धारा-186, 353, 354, 509 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में आरोपी मदन लाल धीमान को गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया.