लखीमपुर खीरी हिंसा: दूसरे समन के बाद क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए पहुंचे आशीष मिश्रा
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी गाड़ी से रौंदकर चार किसानों की हत्या के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा दूसरे समन पर आज लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए हैं. इससे पहले सुबह मिश्रा के वकील अवधेश कुमार ने कहा था आशीष मिश्रा जांच में सहयोग करेंगे और आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होंगे.
बीते 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के मामले के स्वत: संज्ञान लेने के बाद क्राइम ब्रांच ने लखीमपुर स्थित केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के आवास पर 8 अक्टूबर की सुबह 10 बजे पेश होने के लिए पहला समन चस्पा किया था. हालांकि, तब मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए थे. उनके पिता ने इसके लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. इसके बाद कल यूपी सरकार के स्टेटस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई थी. कल क्राइम ब्रांच ने एक दूसरा समन उनके आवास चस्पा किया था और आज 11 बजे पेश होने के लिए कहा था.
गौरतलब है कि किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कथित तौर पर कुचल दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी.
तिकोनिया थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा था कि मामले की छह आरोपियों में से तीन की मौत हो चुकी है जबकि दो गिरफ्तार किया गया है.