उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

मनीष गुप्ता हत्याकांड: फरार पुलिसकर्मियों पर बढ़ा इनाम, अब सुराग देने वालों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपए

गोरखपुर: कानपुर जिले के रियल स्टेट कारोबारी मनीष कुमार गुप्ता की हत्या को 12 दिन बीते चुके हैं, लेकिन दोषी पुलिसकर्मी अभी तक पकड़ में नहीं आ सके है। पुलिस ने फरार चल रहे दोषियों पुलिसकर्मियों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार पुलिस वालों की सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

मनीष हत्याकांड में फरार चल रहे छह पुलिसकर्मियों पर इनाम की राशि बढ़ाने के बादपुलिस ने तलाश तेज कर दी है। बता दें, कानपुर के रियल स्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के कृष्णा होटल में 27 सितंबर की रात को पुलिसकर्मियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में गोरखपुर के मुसाफिरखाना थाना निरीक्षक जगत नारायण सिंह, एसआई अक्षय कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक राहुल दुबे, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव और आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार को आरोपी बनाया गया है। हालांकि सभी आरोपी फरार चल रहे है। इनको निलंबित भी किया जा चुका है।

फरार चल रहे सभी छह पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार को 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसे एसआईटी की सिफारिशों पर बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। पुलिस द्वारा फरार चल रहे सभी पुलिसकर्मियों की फोटो भी जारी कर दी गई है। फोटो और इनाम की राशि घोषित करने के साथ ही पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखने और उसकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा लिया है। इस संबंध में पुलिस ने वाट्सअप नंबर भी जारी किए है।

अपर पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश मो. 9454400684 और अपर पुलिस उपायुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्त का मो. 9454401074 नंबर जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि फरार पुलिसकर्मियों की जानकारी इन नंबरों पर उपलब्ध करवाए। इतना ही नहीं, पुलिस ने बताया कि फरार पुलिसकर्मियों के सरेंडर नहीं करने पर जल्द ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button