नई दिल्ली: अंतरिक्ष से जुड़े स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 11 बजे इंडियन स्पेस एसोसिएशन (आईएसपीए) का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इस सेक्टर से जुड़े खास लोगों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पीएम मोदी चाहते हैं कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत तकनीकी रूप से उन्नत और आत्मनिर्भर बने, जिस वजह से इंडियन स्पेस एसोसिएशन का शुभारंभ हो रहा है। ये इस सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा।
दरअसल आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की इच्छा रखता है। इसको शुरू करने का मकसद एसोसिएशन की योजना नीति की वकालत करने और उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में सभी हितधारकों के साथ जुड़ने का है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट (सेवानिवृत्त) इस नए निकाय के महानिदेशक हैं, जो विश्व स्तर पर उद्योग के हितों और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। अनिल भट्ट ने पहले सैन्य अभियानों के महानिदेशक के रूप में काम किया था।
आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को (टाटा ग्रुप), वनवेब, भारती एयरटेल, मैप माय इंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। वहीं अन्य प्रमुख सदस्यों की बात करें, तो इसमें गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अज़िस्टा-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और मैक्सर इंडिया का भी नाम है। कार्यक्रम पर पीएम मोदी ने अपने निजी अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि 11 अक्टूबर को मैं इंडियन स्पेस एसोसिएशन के लॉन्चिंग प्रोग्राम में शामिल होऊंगा। मुझे इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है। अंतरिक्ष की दुनिया में रुचि रखने वालों को ये कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए।