नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकियों का खतरा मंडराने लगा है। दहशतगर्द माहौल बिगाड़ने के लिए हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने पुलिस-प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। इस बीच लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी नागरिकता के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ने स्पेशल सेल के हवाले से बताया कि, पकड़ा गया शख्स आतंकवादी है, जो फर्जी इंडियन आईडी के साथ यहां रह रहा था।
आतंकी के पास से पुलिस की स्पेशल सेल को एक एके-47 राइफल, एक एक्स्ट्रा मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला और 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल भी जब्त की गई हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, उक्त आतंकी पाकिस्तान के पंजाब का निवासी है, जिसकी पहचान मोहम्मद असरफ के रूप में की गई है। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में उसके वर्तमान पते पर तलाशी ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि, इन दिनों आतंकियों से निपटने के लिये दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है।
हालतों को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सीनियर अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है। जिसमें आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर चर्चा हुई। जहां खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, अफगानिस्तान क्राइसिस के कारण भी दिल्ली पर हमला हो सकता है। इसके लिए हमलावरों को लोकल सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे लोगों की मदद दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रों के लोकल क्रिमिनल, गैंगस्टर व रूढ़िवादी तत्व कर सकते हैं। इससे निपटने के एक विशेष अभियान के तहत पुलिस अब किरायेदारों व कामगारों के सत्यापन करवाएगी।
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की कोशिश की तहत पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने साइबर कैफे, केमिकल शॉप्स, पार्किंग, स्क्रैप डीलर्स और कार डीलर्स आदि की प्रोफेशनल तरीके से चेकिंग करने की बात पर जोर दिया है।