उत्तराखंडराज्य

पौड़ी गढ़वाल : डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने दिए निर्देश, आपदा प्रशिक्षकों ने लोगों को आपदा से निपटने के सिखाये गुर

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज जनपद के समस्त तहसीलों में अर्न्तराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आपदा प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को आपदा से निपटने के गुर सिखाये गए। वहीं राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज तिमली में आयोजित कार्यक्रम में 250 छात्र-छात्राओं द्वारा आपदा प्रशिक्षण में हिस्सा लिया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा से बचने के लिए जागरूक किया गया।

इस मौके पर जिला मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार ने कहा कि हर साल 13 अक्तूबर को आपदा दिवस मनाया जाता है। कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा के दौरान जोखिम से बचने के लिए 2011 में इस अभियान की शुरूआत की थी। यह अभियान राज्य, जिला व सामुदायिक स्तर पर चलाया जाता है। उन्होंने जागरूकता के तहत बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़ आदि से सम्बंधित जोखिम व उनके न्यूनीकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात के नियमों का पालन करने एवं दुर्घटना होने पर घायलों के प्राथमिक उपचार, घायलों को ले जाने हेतु स्ट्रेचर के तरीकों व आपात स्थिति में जनपद के महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरों की जानकारी दी। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला, प्रधानाचार्य संजय ममगांई सहित विनोद नेगी, अजय रावत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button