जम्मू-कश्मीर ने सौ फीसदी आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की एक खुराक देने का लक्ष्य हासिल किया
श्रीनगर :जम्मू कश्मीर ने बृहस्पतिवार को 18 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण निरोधक टीकों की एक खुराक दिए जाने का लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश में आज संक्रमण के 93 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ. कर 330834 हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 निरोधक टीकों की 82229 खुराक दी गयी । जिसके बाद राज्य में अबतक दी गयी खुराकों की कुल सख्ंया 1,34,94,675, हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस बीच जम्मू कश्मीर में कोविड के 93 नये मामले सामने आये । उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 935 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि केद्रशासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,25,473 हो गयी है । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से प्रदेश में अभी तक 4426 लोगों की मौत हुई है ।