नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों (Central employees) के लिए इस साल दिवाली (Diwali) बेहद खास होने वाला है। इस साल दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों (Government employees) को तीन सौगातें मिलने वाली हैं। पहला कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।
दूसरा डीए एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर कोई नतीजा निकल सकता है। हालांकि, सरकार एरियर देने के पक्ष में नहीं है। तीसरा पीएफ पर ब्याज (Interest on PF) दिवाली से पहले खाते में जमा हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AIECPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढऩे के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास डीए (Increase the DA around Dussehra or Diwali) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।