स्पोर्ट्स
नीदरलैंड को हराकर भारत ने जीता कांस्य पदक, 33 साल बाद मिली बड़ी कामयाबी
रायपुर : भारत ने रविवार को शानदार वापसी करते हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट के जरिये 3-2 से हराकर हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीतने के साथ ही किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 33 साल से पदक नहीं जीत पाने का सूखा भी खत्म किया।
भारत ने धीमी शुरुआत के बाद आखिरी क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया। उसने दूसरे हाफ में अपने आक्रामक रवैये से विश्व में दूसरे नंबर की टीम को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीदरलैंड ने मैच शुरू होने के बाद पहले दो क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली। उसकी तरफ से ये गोल मिर्को प्रूइसर (नौवें मिनट) और निक वान डर स्कूट (25वें मिनट) ने किये। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी 10 मिनट में छह गोल दागे गये। इमनें से भारत और नीदरलैंड दोनों की तरफ से तीन-तीन गोल किये गये।