टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
100 करोड़ के और करीब पहुंचा कोविड टीकाकरण अभियान, सोमवार को देशभर में लगे 79 लाख टीके
नई दिल्लीः कोविड टीकाकरण अभियान के 276 वें दिन सोमवार को 98 करोड कोविड टीके लगाने का आंकड़ा पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि आज शाम 7:00 बजे तक पूरे देश में 79 लाख 74 हजार 435 टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 अभियान के तहत अभी तक कुल 98 करोड 60 लाख 264 टीके दिए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 69 करोड 87 लाख 52 हजार 229 कोविड-टीके पहली खुराक और 28 करोड 72 लाख 48 हजार 35 टीके दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार देर शाम तक टीकाकरण का काम जारी है, इसलिए अंतिम टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।