गोपेश्वर: चमोली जिले के नंदप्रयाग में 66 केवी लाइन में तकनीकी समस्या आने के कारण चमोली जिले के अधिकांश क्षेत्रों में 19 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते विद्युत से संबंधित सभी कार्य ठप रहे। सोमवार की रात्रि को साढे दस बजे के आसपास चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अधिकांश स्थानों पर विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी।
जिले में हो रही लगातार वर्षा के कारण मंगलवार को सांय साढे तीन बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति बहाल हो पायी। जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग के पास विद्युत लाइन में भारी वर्षा के कारण पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसको ठीक करने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।