उत्तर प्रदेशराज्य
नगर निगम कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन
लखनऊ: नगर निगम कर्मचारियों को इस बार दिवाली से पहले ही वेतन मिल जाएगा। इसके लिए नगर निगम के लेखा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। निगम के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी विशंभर बाबू ने नगर निगम के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर उनसे वेतन भुगतान के लिए वेतन देयक प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने लिखा है प्रत्येक दशा में 23 तक देयक प्रस्तुत कर दिया जाय। समय पर देयक प्रस्तुत न करने पर संबंधित विभागाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।