लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर के लोगों को बड़ी सौगात देने उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस हवाई अड्डे का संचालन इस हफ्ते शुरू हो जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक उद्घाटन उड़ान कोलंबो, श्रीलंका से 125 गणमान्य व्यक्तियों और बौद्ध भिक्षुओं को लेकर हवाई अड्डे पर उतरेगी, जो दुनिया भर के बौद्धों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करने की सुविधा पर फोकस करेगी।
इससे पहले एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले महीने नवंबर में यहां से घरेलू फ्लाइट शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कोरोना महामारी के खत्म होते ही फ्लाइटों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यूपी के तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी, कुशीनगर एयरपोर्ट को उड़ान के लिए मिला लाइसेंस गौरतलब है कि इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होन से श्रीलंका, जापान, ताइवान, साउथ कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधे कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। वहीं पर्यटकों को सीधा कुशीनगर पहुंचने में आसानी होगी। इधर, घरेलू फ्लाइट शुरू होने से बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर श्रावस्ती जाने वाले पर्यटक यहां आसानी से और कम समय में आ सकेंगे।