लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में आज के रेट
नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 35-35 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा किया है।
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल भी 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि लखनऊ की बात करें तो पेट्रोल दाम 103.86 रुपये पहुंच गया है जबकि डीजल कीमत 96.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 112.78 रुपये, 103.92 रुपये और 107.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल के भाव उछलकर क्रमश: 103.68 रुपये, 99.92 रुपये और 98.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि बीते 19 दिनों में पेट्रोल 5.70 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, जबकि पिछले 22 दिनों में डीजल भी 7.00 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में राहत के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। कारोबार के दौरान कल अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड जहां 84.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।