झारखंड के CM को आया गुस्सा, बोले- सस्पेंड करो इसे!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/cm-jharkhand.jpg)
धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को सरकारी कार्यक्रम के दौरान इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने सख्त तेवर दिखाते हुए एक अधिकारी को डांट दिया तो दूसरे को सस्पेंड तक करने का आदेश दे दिया। जानकारी के मुताबिक, रघुवर धनबाद में प्री बजट संगोष्ठी के लिए गए थे। वहां मंच पर भाषण देने के दौरान उनकी नजर सामने मोबाइल फोन पर बात करते हुए अफसर पर पड़ी। यह अफसर बोकारो के डीएम थे। रघुवर ने तुरंत उन्हें डांटकर हॉल से बाहर कर दिया। हालांकि आधे घंटे बाद उन्हें वापस भी बुला लिया। सीएम का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ। इसके बाद जैसे ही धनबाद के एसडीएम मंच के सामने से गुजरे, तो रघुवर भड़कते हुए बोले- कौन बदतमीज है, सस्पेंड किया जाए, तमीज ही नहीं है। हालांकि यह साफ नहीं है कि एसडीएम को सस्पेंड किया गया या नहीं। रघुवर ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा कि झारखंड में अब इस तरह का वर्क कल्चर नहीं चलेगा।