फार्मासिस्ट की सलाह पर दवा लिखने वाला ईएसआईसी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की डिस्पेंसरियों से जीवन रक्षक कीमती दवाएं चोरी कर बाजार में अवैध रूप से बेचने के एक मामले में मुख्य आरोपी यहां के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि डॉक्टर बाजार की मांग पर फार्मासिस्ट की सलाह के अनुसार मरीजों को दवाएं लिखता था।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त राजेश देव ने शनिवार को बताया कि डॉ अविनाश सैनी को ईएसआईसी कालकाजी डिस्पेंसरी से गिरफ्तार किया। दिल्ली का मूल निवासी अविनाश अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रहा है। कर्नाटक से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे ईएसआईसी अस्पताल में नौकरी मिली। उन्होंने बताया कि इस पहले शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने ईएसआईसी की डिस्पेंसरी के एक फार्मासिस्ट समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अपराध शाखा ने चंद्र प्रकाश (33), प्रवीण मंगला (40), सुमेस राठी (52) और अंकित मिश्रा (23) को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था।
देव ने बताया कि आरोपी डॉक्टर अविनाश फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश की सलाह पर ईएसआई कार्ड धारक मरीज को बिना जरूरत के महंगी दवाएं लेने की सलाह लिखता था। इस आधार पर फार्मासिस्ट उन दवाओं को उपलब्ध कराता था, जिसे बाद में ऊंची कीमत पर बाजार में बेचा जाता था। उन्होंने बताया कि बाजार में बिक्री की मांग के अनुसार चंद्र प्रकाश स्मार्ट फोन पर डॉक्टर को दवाएं लिखने की सलाह देता था।