कानपुर : बाइक से टक्कर के बाद स्कूल बस में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित
कानपुर: बर्रा इलाके में सुबह एक स्कूल बस और बाइक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, लेकिन इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बस में बैठे स्कूली बच्चों को टक्कर के बाद ही बस से सुरक्षित निकाल लिया गया था। बाइक सवार को भी कोई चोट नहीं आई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा के जरौली में एक बड़े प्राइवेट स्कूल की बस छात्रों को लेकर जा रही थी तभी अचानक धर्मवीर सिंह (42 वर्ष) की मोटरसाइकिल बस से टकरा गई और बस के नीचे घुस गई। इसके बाद स्कूली बस में मौजूद तीन बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस चालक और धर्मवीर अन्य लोगों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल को बस के नीचे से निकालने लगे। इसी दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी खुल गई और उसका पेट्रोल बाहर निकलकर गिर गया। सड़क पर गिरे पेट्रोल ने आग पकड़ ली और बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस और बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
इस हादसे में न तो बस में सवार किसी व्यक्ति को और न ही बाइक सवार को कोई चोट आई, लेकिन वाहन पूरी तरह से जल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस और मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ कर रही है।