नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हत्या के एक आरोपी राजीव गुलाटी ने रविवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दरअसल, आरोपी ने अपनी मौसी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये घटना नजफगढ़ इलाके में ही घटी थी। राजीव इस घटना के बाद से ही फरार था, लेकिन करवाचौथ के मौके पर वो अपनी पत्नी से मिलने के लिए घर पहुंचा था। घर पहुंचने पर पत्नी के कहने पर पति ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने खुद 100 नंबर पर फोन कर राजीव का पुलिस के सामने सरेंडर करवाया। साथ ही पुलिस से अनुरोध किया कि वो उसके पति के साथ सख्ती से ना निपटे। पत्नी ने पुलिस को फोन कर कहा था, “मेरे पति घर पर हैं और वह सरेंडर करना चाहते हैं। कृपया उन्हें मत मारो क्योंकि आज करवाचौथ है और मैंने अपने पति के लिए आज व्रत रखा है।”
आपको बता दें कि ये मामला बीते 19 अक्टूबर का है, जब राजीव गुलाटी ने अपनी बुजुर्ग मौसी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजीव ने इस दौरान मौसी की बेटी को भी गोली मारी थी, जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने राजीव के खिलाफ पहले ही हत्या का केस दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश के लिए दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में छापेमारी कर रही थी, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से बाहर था।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, राजीव ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपनी मौसी की हत्या की थी। आरोपी ने पीड़ित परिवार से 2 लाख रुपए उधार भी लिए हुए थे। राजीव उन उधार के पैसों को चुका नहीं पा रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।