व्यापार

इस शहर में पेट्रोल 120 और डीजल 111 के पार

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम में दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़ोतरी हुई है। देश में पेट्रोल अब 120 रुपये के पार चला गया है, वहीं डीजल 111 रुपये के ऊपर बिक रहा है। आज यानी बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की। इससे राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120.15 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 111.01 रुपये बिक रहा है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है।

वहीं, मुंबई पेट्रोल 113.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.75 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। पटना, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे शहरों में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। अक्टूबर के महीने में 20 वीं बार कीमतों में इजाफा हुआ हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, वाराणसी में पेट्रोल के दाम 105.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 104.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.88 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मेरठ में पेट्रोल 104.60 रुपये तथा डीजल 96.86 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। कानपुर में पेट्रोल 104.56 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है

फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तुरंत कमी की कोई संभावना नहीं दिख रही है। तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केन्द्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी तेल की कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button