तमिलनाडु: पटाखों की दुकान में आग लगने से 6 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
कुल्लाकुरिची. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) जिले के शंकरपुरम (Sankarapuram) कस्बे में एक पटाखे की दुकान (Firecracker Shop) में आग लग जाने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दकमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जब पटाखे की दुकान में आग लगी, उस समय इतना तेज धमाका हुआ कि उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. इतनी तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. हादसे में घायल लोगों को कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के सीएम ने दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया था कि वे पटाखों की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर पुनर्विचार करें और ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति दें.
मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए था कि पटाखा निर्माण उद्योग में शामिल लगभग 8 लाख श्रमिकों की आजीविका मुश्किल के दौर में है. इस अपील के कुछ दिन बाद ही तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम कस्बे में जिस तरह से हादसा हुआ है. उसके बाद सीएम की इस अपील पर ही सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. धमाके के दौरान वहां मौजूद आसपास जो भी लोग मौजूद थे वह इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.