किसानों को दिये जायेगे 12 हजार, पुराने बिजली बिल होंगे माफ: जयंत चौधरी
आगरा: विधानसभा चुनाव का शंखनाद जयंत चौधरी ने कर दिया है। बुधवार को आशीर्वाद पथ जनसभा के क्रम में उन्होंने आगरा के किरावली में जनता को संबोधित किया। जयंत चौधरी ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बिजली के बिल को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो बिजली का पुराना बिल माफ कर दिया जाएगा और नया बिल हाफ होगा।
केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप में दिए गए रुपयों पर उन्होंने जनता से वादा किया किसानों को 12 हजार रुपये एक मुश्त में दिया जाएगा। आगरा में आलू अनुसंधान केंद्र खोलेंगे जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। जयंत चौधरी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली के बिलों की रेट सरकार नहीं अंबानी और अडानी तय कर रहे हैं। केंद्र और प्रदेश की सरकार के हाथ में कुछ भी नहीं है।
जनसभा में जयंत चौधरी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। लोगों की भीड़ देखकर वे गदगद हो गए। जयंत चौधरी की जनसभा इससे पहले दो बार खराब मौसम के कारण स्थगित हुई थी।