स्पोर्ट्स

महेंद्र सिंह धोनी की सलाह ने खोल दिया टीम इंडिया के ‘विरोधी’ का दिमाग, अब T20 World Cup में दिलाई टीम को जीत

T20 World Cup 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला मैच जिताने वाले मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) ने एमएस धोनी पर बड़ा दिलचस्प खुलासा किया है. स्टोयनिस ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में बताया कि धोनी की एक सलाह ने उनका दिमाग खोल दिया और उनकी सोच भी साफ हो गई. मार्कस स्टोयनिस चोटिल होने के वजह से आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए थे लेकिन इस दौरान उन्हें एमएस धोनी से बातचीत की.

स्टोयनिस ने द ग्रेड क्रिकेटर यूट्यूब चैनल को बताया कि धोनी ने उनके साथ खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘धोनी मेरे साथ बेहद ईमानदार थे. वो मुझे बहुत अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स उनके खिलाफ गेंदबाजी का प्रयास करती है. कैसे उनके खिलाफ फील्डिंग सेट की जाती है. धोनी मुझपर निशाना भी साध रहे थे लेकिन मैं उसे तारीफ की तरह ले रहा हूं.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे मार्कस स्टोयनिस को धोनी ने फिनिशर पर बड़ी अहम बात बताई. स्टोयनिस ने कहा, ‘फिनिशर दो तरह के होते हैं. एक जो खेल को अंत तक ले जाते हैं. वहीं दूसरे फिनिशर होते हैं जो ज्यादा जोखिम लेते हैं और खेल को पहले खत्म करने की कोशिश करते हैं.’ धोनी ने स्टोयनिस को ट्रेनिंग पर बेहद अहम सलाह दी. धोनी ने स्टोयनिस को बताया कि हमें अपनी कमियों पर काम करना चाहिए लेकिन अगर उसकी वजह से आपकी ताकत पर असर पड़े तो वो सही नहीं है. स्टोयनिस ने बताया कि धोनी की इस सलाह से उन्हें अपना खेल समझने में बहुत मदद मिली. बता दें मार्कस स्टोयनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टी20 मैचों में 26.66 की औसत से 400 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.66 है. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें फिनिशर का रोल ही दिया गया है.

बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्कस स्टोयनिस ने दबाव भरे लम्हों में शानदार पारी खेली थी. स्टोयनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए थे और उनकी बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत तय की. अब ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से गुरुवार को भिड़ना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो जीत हासिल कर ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

Related Articles

Back to top button