स्वास्थ्य

यंग दिखने और हेल्दी बने रहने के लिए अपनाएं ये 8 केयरिंग टिप्स

1_1449208929बचपन से सुनते आ रहे हैं कि सर्दियों में अच्छा खा लिया, तो सालभर हेल्दी रहेंगे। ठंड के कारण डाइजेस्टिव सिस्टम सही तरीके से काम करता है। लेकिन हम ख़ूब खाते तो हैं, लेकिन उसे मेन्टेन रखने के लिए एक्सरसाइज नहीं करते। नतीजतन, सेहतमंद होने के बजाय मोटे हो जाते हैं। सर्दियों में शरीर का बेसल मेटाबॉलिक रेट, यानी बीएमआर अच्छा होता है। साथ ही शरीर के बाकी अंदरूनी पार्ट्स पूरी क्षमता से काम करते हैं। इसलिए इस मौसम में यह जानना भी ज़रूरी है कि क्या और कैसे खाया जाए, जिससे इम्यूनिटी पावर का कवच हमारी रक्षा कर सके। चलिए, जानें इस मौसम में सही खानपान के तरीक़े और उसके फ़ायदे…
 
अच्छा खाएं
ग्रीन टी से शुरू करें दिन- सुबह ब्लैक टी के बजाय ग्रीन टी पिएं। इसमें एक चम्मच दालचीनी मिला लीजिए। ग्रीन टी अपने आप में पर्याप्त एंटी-ऑक्सीडेंट्स का काम करती है। दालचीनी मिलाने से इसका प्रतिशत बढ़ जाता है। सुबह के शारीरिक अभ्यास के बाद एक मुट्ठी मेवे खाएं। इसमें किशमिश, बादाम, अंजीर लें। इसके अलावा अंकुरित अनाज भी खा सकते हैं। इसके एक घंटे बाद अच्छा नाश्ता करें। यह नाश्ता दिनभर की एनर्जी के लिए बहुत ज़रूरी है। इसमें दलिया, दूध, शाकाहारी उपमा लें। यदि पोहा खा रहे हैं, तो अनार मिला लें। अगर मौसमी लड्डू खा रहे हैं, तो उसे दूध के साथ लें।
 

 

Related Articles

Back to top button