करिअर

राजस्थान में निकली डाक विभाग में भर्ती, सैलरी 80 हजार से ऊपर

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने राजस्थान सर्कल (India Post Rajasthan Circle Recruitment 2021) में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक के राजस्थान सर्कल के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 6 दिसंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है.

वैकेंसी
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट – 9
पोस्टमैन – 8
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 5

जानें वेतन
पोस्टल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि, पोस्टमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा.वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद पर भर्ती के बाद वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. ‌जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 6 दिसंबर 2021 को 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं‌.

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.

Related Articles

Back to top button