सुशील मोदी ने साधा आरजेडी पर निशाना, कहा- वोटिंग से पहले ही मान ली हार
पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पाटर्ी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान से पहले ही हार मान ली है इसलिए पार्टी अब धोखाधड़ी पर उतर आई है। मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट कू पर कहा कि राजद ने मतदान से पहले ही हार मान ली।
हताशा में वे भाजपा के वैश्य विधायकों की फोटो वाले पर्चे पर राजद का प्रचार करने की धोखाखड़ी पर उतर आये हैं। आज वे अफसरों पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं, हारने पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल उठायेंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले ही बता दें कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा है या नहीं।
भाजपा सांसद ने कहा कि राजद नेता इतिहास भुलाने की बात कर रहे हैं लेकिन जनता यह इतिहास नहीं भुला सकती कि लालू-राबड़ी के तेल पिलावन लाठी वाले राज ने बिहार को 50 साल पीछे धकेल दिया था। इतिहास से सबक लेकर ही लोगों उन्हें सत्ता से बाहर किया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने विकास को पटरी पर लाया।
मोदी ने कहा कि बिहार का जर्जर सड़क के दौर से फोरलेन सड़कों पर आना, चरवाहा विद्यालय से ऊपर उठकर उच्च शिक्षा के नए-नए संस्थान खुलना और लालटेन युग से बाहर हर गांव तक बिजली पहुँचाने वाला उज्जवल वर्तमान भी लालू प्रसाद को नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यह रोशन और विकासशील बिहार राजग सरकार की देन है।