त्योहारों के पहले सोने के दाम में आई मामूली गिरावट, चांदी के दाम भी गिरे
लखनऊ: त्योहारों के पहले सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के बढ़ती मांग के बीच इसके दामों में आई गिरावट ग्राहकों को लाभ पहुंचा सकती है. दिवाली के पहले धनतेरस में लोग सोने व चांदी के सामान को खरीदना शुभ मानते हैं ऐसे में इनके दाम में गिरावट आना ग्राहकों के चेहरे पर खुशी ला सकती है.
देश में 22 कैरेट सोने के दाम में 10 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है और 10 ग्राम सोने की कीमत 47,050 रुपये से घटकर 47,040 रुपये पर आ गई है. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम को देखे तो इसमें भी 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. और यह भी भारतीय बाजार में प्रति 10 ग्राम 48,050 रुपये से घटकर 48,040 तक पहुंच गई है.
दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के आने के पहले चांदी के दाम में भी गिरावटदर्ज की गई है. अभी भारतीय बाजार में 1 Kg चांदी के दाम में 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह 65,000 रुपये से गिरकर 64,600 रुपये तक पहुंच गई है. चांदी के दाम गिरने से ग्राहकों को बहुत फायदा हो सकता है और त्योहारों के पहले यह ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.