पावरफुल प्रोसेसर के साथ 9 नवंबर को धूम मचाने आ रहा धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली, POCO M4 Pro 5G Launch Date: पोको (Poco) का नया 5G स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G की लॉन्चिंग का ऐलान कंपनी की तरफ से कर दिया गया है। कंपनी के नए स्मार्टफोन Poco M4 pro 5G को 9 नवंबर की शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार 5.30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। आपको बता इसे एक दिन पहले ही गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था और इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स के जरिए भी लीक किया गया है।
कंपनी ने पोको ग्लोबल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए पोको एम4 प्रो 5जी के आने की पुष्टि की। पोको एम 4 प्रो 5 जी लॉन्च को ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टीजर पोस्टर में Poco M4 Pro 5G के डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर मॉडल नंबर 21091116AC और 21091116AG के साथ देखा गया है।
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC या मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। इसके अलावा, Poco M4 Pro 5G को 8GB रैम और Android 11 पर चलने के लिए तैयार किया गया है। Poco M4 Pro 5G 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
Poco M3 Pro 5G में 6.5-इंच FHD+ LCD DotDisplay और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित है। पोको एम3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।