स्वास्थ्य

प्रेगनेंसी में अगर आप भी खाती है अधिक मीठा तो बच्चे को हो सकता है ये खतरा..

माँ बनना किसी भी महिला के लिए इस दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत अहसास होता है. शादी के बाद हर महिला यही चाहती है कि उसे भी माँ बनने का सुख प्राप्त हो। कहा जाता है कि क़िस्मत वाली महिलाओं की ही गोद भरती है.आज भी समाज में कई ऐसी महिलाएँ हैं ओ शादी के कई साल बाद भी माँ बनने के सुख से वंचित हैं। ऐसी महिलाओं को समाज में कई तानें भी सुनने पड़ते हैं. जब महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो उसके साथ ही घरवाले भी काफ़ी ख़ुश होते हैं. बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है और कोई भी महिला भगवान को जन्म देती है तो ख़ुशी का माहौल होना तो जायज़ है. वही इस बीचबताते चले महिलाओ को इस दौरान अपने खानपान को लेकर बहुत ही सावधानी रखनी होती है.

बच्चे को और आपको कोई तल्किफ ना हो इसके लिए ये ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि ऐसे में क्या खायें और क्या ना खाएं. ऐसे में अगर आप मीठी चीजों का ज्यादा सेवन करेंगी, तो आपके साथ-साथ आपका होने वाला बच्चा भी कई परेशानियों में पड़ सकता है.

  1. एक स्टडी के मुताबिक जब आप मीठी चीजें चाहे वो आर्टिफिशियल शुगर या ड्रिंक ही क्यों ना हो, इनका सेवन ज्यादा करती हैं, तो ये आपके साथ-साथ बच्चे में भी मोटापे का खतरा बढ़ा देता है.
  2. साइंस के मुताबिक जब आप कुछ मीठा खाती हैं, तो शरीर में इंसुलिन का प्रोडक्शन ज्यादा होने लगता है ताकि ब्लड शुगर स्थिर रहे. लेकिन इंसुलिन के रिलीज होने पर कई बार जलन और स्किन में रेडनेस की परेशानी हो सकती है.
  3. प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर ब्लड प्रेशर की परेशानी देखी जाती है. ऐसे में अगर आप ज्यादा मीठी चीजें खाएंगी, तो ये समस्या और भी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि चीनी में मौजूद सुक्रोज की वजह से कई बार ब्लड प्रेशर में अचानक उतार-चढ़ाव की परेशानी होती है.
  4. इसके ज्यादा सेवन से आपके होने वाले शिशु को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता है. ऐसे में उसके शारीरिक और मानसिक विकास में समस्या आ सकती है.
  5. इसके ज्यादा सेवन से आपके और शिशु के शरीर में फैटी लीवर ज्यादा बनने लगता है. इसका असर आगे चलकर दिखता है. इसकी वजह से आगे डायबिटीज की परेशानी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button