रसूलपुर आशिक अली में सरदार वल्लभ भाई पटेल व डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
लखनऊ: देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश आज उनको नमन कर रहा है। आज देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है।
गोसाईगंज ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर आशिक अली में आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, किसान हित चिंतक लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी और संविधान शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री और सांसद कौशल किशोर, स्नातक एमएलसी लखनऊ खंड अवनीश कुमार सिंह पटेल, गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा (डिंपल) एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गोसाईगंज, निखिल मिश्र (टोटी मिश्रा) के द्वारा किया गया।
डॉ. अम्बेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया। वह किसी वर्ग व जाति के बंधन नहीं रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधान रामचंद्र वर्मा, ग्राम रसूल पुर आशिक अली एवं ग्राम सभा सहजादेपुर के द्वारा किया गया। व कार्यक्रम संचालक पंकज नयन की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर रामनारायन वर्मा, प्रेम शंकर, सतीश पटेल (अंशु वर्मा), प्रेमचंद्र वर्मा (नेता जी), नवनीत वर्मा, रामेशर कुमार, संतोष वर्मा, राहुल वर्मा, बिहारी लाल पर्जापति, मुरारी लाल प्रजापति व भईया राम जी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।