उत्तराखंडराज्य

केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की टीम ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का किया निरीक्षण

कोटद्वार । केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की टीम ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि लालढांग चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग पर वर्ष 2019 में पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था, निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उत्तराखंड शासन पर वन कानूनों की अनदेखी का आरोप लगा था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल इंपावर कमेटी(सीईसी) को मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जुलाई माह में सीईसी ने सड़क का निरीक्षण कर न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सड़क निर्माण से पूर्व केंद्र से सड़क निर्माण की स्वीकृति के निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार ने वन मोटर मार्ग को लेकर नए सिरे से केंद्र में प्रस्ताव भेजा, जिसके बाद केंद्र की टीम ने सड़क का निरीक्षण किया व विभिन्न शर्तों पर सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी। वर्तमान में लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण व पुल निर्माण कार्य चल रहा है। एक बार फिर से वन कानूनों के उल्लंघन को लेकर केंद्र में शिकायत की गई। इसके बाद केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की टीम ने सड़क का निरक्षण किया।

Related Articles

Back to top button