उत्तराखंडराज्य

धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध चलाया गया अभियान

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 30 अक्टूबर 2021 को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान अनावश्यक रूप से सडकों पर लगाया गया, उन्हें बताया गया कि वह अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर अतिक्रमण ना करें।

इसी प्रकार टैक्सी यूनियन के चालकों को बताया गया कि वह अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंगों में ही पार्क करें| अनावश्यक सड़कों के किनारों पर अपने वाहनों को न लगायें। ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। यातायात व्यवस्था, पार्किग एवं अतिक्रमण से सम्बन्धित जागरूकता अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर 43 व्यक्तियों को विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व एवं लोगों की अधिक भीड़ के दृष्टिगत सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में सैनिटाइजर रखनें, ग्राहको को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु प्रेरित करने के लिये बताया गया।

Related Articles

Back to top button